भारत और चीन🇨🇳 के बीच युद्ध के हालात?

 जैसा कि आप सभी जानते हैं की 15 16 जून की रात को लद्दाख की पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पर भारत और चीन के बीच जो हिंसक झड़प हुई वह एक असंवैधानिक घटना थी जिसमें हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए चीन के भी भारी नुकसान के साथ 43 जवान ढेर हो गए॥ 
 मुद्दा यह है कि आखिर 43 साल बाद एलएसी पर चीन की मंशा क्यों बदल गई? इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि जिस प्रकार चीन के ऊपर कोरोना वायरस फैलाने का इल्जाम सभी देशों ने लगाया है उससे बहुत लाकर चीन अपने पड़ोसी मुल्कों पर आग उगल रहा है, पर  चीन के भूल गया है कि यह भारत 1962 का भारत नहीं है, चीन को डोकलाम की बात तो याद होगा जिसने उसे भारी शिकस्त का सामना करना के पीछे हटना पड़ा था 
अहम सवाल ये है कि क्या भारत और चीन के बीच युध्द कि नहीं तो जिस प्रकार की स्थिति चीन बना रहा है जैसे बॉर्डर पर अपनी सेना बढ़ाना घुसपैठ करना बॉर्डर पर आग लगी बढ़ाना उससे उसकी मंशा से साफ नहीं है पर भारतीय सेना भी युद्ध स्तर के लिए तैयार है बस अब की बार अगर जीने एलएसी पर गलती दोहराई तो उसे खामियाजा भुगतना हो गई है तो भारतीय प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं

Comments

Popular posts from this blog

#FAUG

CORONA POEM IN HINDI🙏🙏